24 अगस्त से चलेगी गौरव भारत ट्रेन, बुकिंग शुरू

उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन, नासिक, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग व शिंगनापुर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को घूमने के लिए आइआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:03 PM

गया. उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन, नासिक, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग व शिंगनापुर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को घूमने के लिए आइआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान आइआरसीटीसी के एरिया ऑफिसर किशोर गौतम कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यह ट्रेन बेतिया से खुलकर सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल जंक्शन पर आयेगी और श्रद्धालुओं को ट्रेन में बैठा कर धार्मिक स्थलों का भ्रमण करायेगी. यह धार्मिक भ्रमण कराने में आइआरसीटीसी को 10 रात 11 दिन लगेंगे. गौरव भारत स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए सुबह, दोपहर और रात के भोजन की व्यवस्था, सुबह और शाम चाय और प्रत्येक दिन दो बोतल पानी की सुविधा दी जायेगी. श्रेणी के हिसाब से वातानुूकूलित और गैर वातानुकूलित होटल की व्यवस्था, घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और वातानुकूलित बस की व्यवस्था के साथ-साथ कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध होंगे. गौरव भारत से धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए आइआरटीसी ने गया के श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन व बस की सुविधा दी है, ताकि उन्हें पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके लिए श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को गया के आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय ऑफिसर गौतम कुमार से संपर्क करना होगा. गौरव भारत ट्रेन में बुकिंग करने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य कागजात जमा करना होगा. गौरव भारत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 8595937723 नंबर पर फोन करना होगा. इसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने का शुल्क 20899 और 3एसी में सफर करने के लिए 35795 रुपये प्रति व्यक्ति को देना होगा. यहीं नहीं, www.irctctouris,.com पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version