हम सरकार में 17 माह के लिए आये, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी दी : तेजस्वी

प्रखंड के धरहारा पशु मेले के प्रांगण में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी व अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जनसभा काे संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:09 PM

कोंच. प्रखंड के धरहारा पशु मेले के प्रांगण में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी व अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जनसभा काे संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार बनने के बाद प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी, प्रत्येक गरीबों को 15-15 लाख रुपये खाते में देंगे, लेकिन लोगों को क्या मिला. जब हम सरकार में 17 माह के लिए आये, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी दी. नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वह कहीं भी रहें, स्थिर रहें. भाजपा वाले उनको बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 15 अगस्त को ही एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, पांच सौ रुपये में सिलिंडर, रक्षा बंधन पर बहनों को एक लाख रुपये, अग्निवीर को समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. मुकेश साहनी ने कहा कि मोदी के वर्ष 2022 तक हरेक गरीब को पक्का मकान दिये जाने का वादा फेल हो गया. यदि संविधान व लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी को गद्दी से हटाना होगा. कोई भी सरकारी कर्मचारी साठ साल में रिटायर्ड हो जात है, लेकिन प्रधानमंत्री 75 साल के उम्र में भी एक बार और मौका मांग रहे हैं. अब्दुल बारी सिद्धीकी ने कहा कि हम लालू यादव का संदेश लेकर आये हैं. आपलोग राजद प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर संसद में भेजें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव व संचालन रामाशीष यादव ने किया. इस मौके पर सभा को प्रत्याशी अभय कुशवाहा, विधायक विनय यादव, शिवबचन यादव, सतीश दास, अशोक आजाद चंद्रवंशी, महेंद्र पासवान, पूर्व उप प्रमुख किशोर कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version