Gaya News : दो दिवसीय नियोजन मेले में 4289 युवाओं ने लिया भाग, 1858 का चयन

Gaya News : बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेला का शनिवार को समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:55 PM

गया. बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेला का शनिवार को समापन्न हुआ. राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड में अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय नियोजन मेले का उद्घाटन सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया था. नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि दो दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग कुल 37 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 3693 बायोडॉटा प्राप्त हुआ. प्राप्त बायोडाटा से कुल 1858 युवाओं प्रथम स्तर पर चयन किया गया, कुल 41 आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही विभागों द्वारा लाभुकों का मार्गदर्शन किया गया, इस प्रकार इस नियोजन मेला में कुल 4289 युवाओं ने भाग लिया एवं नियोजन के इस अवसर का लाभ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version