Gaya News : ओवरब्रिज के पास मरम्मत के लिए खड़ी बस में अचानक लगी आग
Gaya News : अनुमंडलीय अस्पताल के निकट ओवरब्रिज के पास लगभग एक सप्ताह से मरम्मत के लिए खड़ी सिमरन शाही यात्री बस में रविवार की संध्या अचानक आग लग जाने से बस धूं-धूकर जलने लगी.
शेरघाटी. अनुमंडलीय अस्पताल के निकट ओवरब्रिज के पास लगभग एक सप्ताह से मरम्मत के लिए खड़ी सिमरन शाही यात्री बस में रविवार की संध्या अचानक आग लग जाने से बस धूं-धूकर जलने लगी. पास में पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बस में आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों में चर्चा के अनुसार पंक्चर बनाने वाले मिस्त्री ने गाड़ी से धुंआ निकलते देख लोगों को बताया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग तेज हो गयी. आग की लपट देख स्थानीय लोग में पेट्रोल पंप तक आग पहुंचने का भय सताने लगा. लेकिन, समय रहते आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली. पुलिस आगलगी की इस घटना को लेकर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है