21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से मुंबई के लिए इंडिगो ने शुरू की विमान सेवा, अब हर दिन दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए मिलेगी फ्लाइट

Gaya Aeroplane service: गया से अब हर दिन दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. अब मगध क्षेत्र के साथ झारखंड के सीमावर्ती जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा. मुबंई के लिए गया एयरपोर्ट से हवाई सेवा पहली बार शुरू की गयी है.

बिहार के गया जिले से मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जाना आसान हो गया. इन शहरों में आप बहुत ही कम समय में पहुंच जाएंगे. गया से मुंबई के लिए इंडिगो ने विमान सेवा शुरू कर दी है. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा बहाल की गयी हवाई सेवा का लाभ रविवार को यात्रियों ने उठाया. रविवार को गया से मुंबई वाया कोलकाता के लिए उड़ान भरे इंडिगो के विमान से 64 यात्री रवाना हुए. यह विमान दिल्ली से गया पहुंचा और गया से कोलकाता होते हुए मुंबई पहुंचेगा. इनमें से कई यात्री कोलकाता में न उतर कर सीधे मुंबई जायेंगे.

गया से 170 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरा विमान

इसी तरह मुंबई से उड़ान भरा विमान पहले कोलकाता पहुंचा और उसके बाद गया. यहां से 170 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि अब हर दिन गया से दिल्ली, कोलकाता व मुंबई के लिए विमान सेवा उपलब्ध हो गयी है. इससे मगध क्षेत्र के साथ ही झारखंड के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों की सुविधा बढ़ गयी है. गया से अब हर दिन दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. अब मगध क्षेत्र के साथ झारखंड के सीमावर्ती जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा. मुबंई के लिए गया एयरपोर्ट से हवाई सेवा पहली बार शुरू की गयी है. गया जिले के आसपास के लोग अब चंद घंटों में ही गया से मुंबई और मुंबई से गया की यात्रा कर सकेंगे.

चार्टर्ड फ्लाइट से बोधगया पहुंचे वियतनाम के 161 बौद्ध श्रद्धालु

इधर, बोधगया वियतनामी विमानन कंपनी पैसिफिक एयरलाइंस के चार्टर्ड विमान से 161 बौद्ध श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को बोधगया पहुंच गया है. इंटरनेशनल विमानों के लिए भारतीय स्काई रूट के खोले जाने के बाद पहली मर्तबा वियतनामी चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेकर पहुंचा है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इस चार्टर्ड फ्लाइट से कुल 161 यात्री पहुंचे. यह सभी यात्री बोधगया सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करने के बाद गुरुवार को वापस लौटेंगे. गुरुवार को भी एक चार्टर्ड फ्लाइट वियतनामी श्रद्धालुओं को लेकर आयेगा और रविवार को यहां से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौटेगा. यात्रियों को गया एयरपोर्ट तक पहुंचाने के बाद विमान वापस वियतनाम लौट गया.

Also Read: Bihar Flight: पटना से अब बनारस, जयपुर व भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जानिये किराया व समर शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें