Gaya Airport: कोहरे ने लगा दी विमानों में ब्रेक, कोलकाता-दिल्ली के साथ थाइलैंड और भूटान से गया नहीं पहुंचे विमान

Gaya Airport: ठंड और घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर भी काफी असर पड़ रहा है. जिसके कारण कोलकाता से गया आने वाला इंडिगो का विमान भी कैंसल कर दिया गया. इसके साथ ही थाइलैंड के बैंकॉक से गया आने वाली थाई एयरवेज का विमान भी गया नहीं पहुंच सका.

By Radheshyam Kushwaha | January 4, 2025 7:38 PM

Gaya Airport: कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी होने से शनिवार को गया एयरपोर्ट तक कोलकाता, दिल्ली, थाइलैंड व भूटान से विमान नहीं पहुंच सके. शनिवार की सुबह से ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो रहा था और ऐसे में कोलकाता से गया आने वाला इंडिगो का विमान भी कैंसल कर दिया गया. कोलकाता से गया तक विमान के नहीं पहुंचने के कारण गया से दिल्ली की सेवा भी रद्द कर दी गयी और वापस दिल्ली से गया के लिए व फिर गया से कोलकाता के लिए भी विमान सेवा बहाल नहीं हो सकी.

बैंकॉक से गया नहीं पहुंचे विमान

थाइलैंड के बैंकॉक से गया आने वाली थाई एयरवेज का विमान भी गया नहीं पहुंच सका, जबकि भूटान से बैंकॉक होते हुए गया आने वाला भूटान एयरलाइंस का विमान भी गया की जगह कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इस संबंध में गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृष्यता कम होने से विमानों को रनवे पर लैंड करना संभव नहीं था. इस कारण कोलकाता व दिल्ली से गया आने वाले विमानों के साथ ही थाई एयरवेज के विमान भी गया नहीं पहुंच सका. उन्होंने बताया कि भूटान से गया आने वाला विमान को कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

गया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

विमानों की उड़ान पर मौसम का असर

गया में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के चलते विजिबिलिटी सुबह के समय 50 मीटर से भी कम रही. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ठंड और कोहरे के और घने होने की संभावना जताई है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि करने की नसीहत दी है. गया के सर्द मौसम ने हवाई सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के 24 जिलों बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी, जानें IMD का अपडेट

Next Article

Exit mobile version