Good News: कैट-1 लाइट सिस्टम से लैस होगा बिहार का यह एयरपोर्ट, कोहरे और धुंध में भी विमानों की होगी लैंडिंग

Good News: बिहार के गया एयरपोर्ट पर घने कोहरे और धुंध में भी फ्लाइट्स आसानी से रनवे पर लैंड करेगी. यहां कैट वन सिस्टम लगाई जा रही है.

By Paritosh Shahi | December 11, 2024 8:13 PM
an image

Good News: बिहार के गया एयरपोर्ट को दिल्ली और कोलकाता एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसके बाद यहां घने कोहरे, धुंध और कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट्स लैंड करेगी. गया एयरपोर्ट पर भी कैट वन लाइट सिस्टम लगाई जा रही है. मंगलवार को दिल्ली से भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण की तकनीकी टीम केलिब्रेशन के लिए पहुंची. अधिकारियों के मुताबिक अगले तीन-चार दिन में यह सिस्टम एयरपोर्ट पर चालू हो जाएगा. इसके चालू होने के बाद गया एयरपोर्ट पर कोहरे, धुंध और भारी बारिश जैसी प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी.

Gaya airport runway

कैसे काम करता है यह सिस्टम

किसी भी एयरपोर्ट पर कैट वन लाइट सिस्टम लग जाने से वहां विषम मौसमी परिस्थितियों में आसानी से फ्लाइट्स लैंड हो जाती है. इसकी खासियत है कि ये लैंडिंग के समय पायलट को सटीक रूप से रनवे दर्शाती है. विजिबिलिटी 700 मीटर से भी कम होने पर फ्लाइट को लैंडिंग कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है. कैट वन लाइट सिस्टम एक तरह का नेविगेशन प्रणाली है, जो रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और विमान के संपर्क से चलता है. इसमें विमान का सीधा कनेक्शन रनवे के रडार सिस्टम से जुड़ा होता है. इस सिस्टम के माध्यम से पायलट को रनवे पर विमान को उतारने, रनवे पर विमान की सही स्थिति में रखने की जानकारी मिलती है.

क्या बोले गया एयरपोर्ट के निदेशक

इस सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुए गया एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत साहा ने कहा कि यहां कोहरा और धुंध रहने पर फ्लाइट लैंडिंग में परेशानी आती थी. इस बारे में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण को बताया गया. इसके बाद यहां कैट वन लाइट सिस्टम लगाया गया. इस सिस्टम के लग जाने से एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बढ़ जाएगी. अगले दो दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गया में घूसखोर बीडीओ रंगे हाथ गिरफ्तार, 70 हजार रुपया लेते हुए अन्वेषण ब्यूरो ने दबोचा

Exit mobile version