Gaya News : स्टेशन के डेल्हा साइड शुरू हुई स्नानघर व शौचालय की सुविधा

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन के डेल्हा साइड में स्नानघर और शौचालय की सुविधा पूर्ण रूप से शुरू कर दी गयी है. यह सुविधा नये साल से यात्रियों को मिलनी शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:54 PM
an image

गया. गया रेलवे स्टेशन के डेल्हा साइड में स्नानघर और शौचालय की सुविधा पूर्ण रूप से शुरू कर दी गयी है. यह सुविधा नये साल से यात्रियों को मिलनी शुरू हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि नये स्नानघर और शौचालय के निर्माण से यात्रियों की सुविधा में वृद्धि होगी. यात्रियों को स्नानघर और शौचालय के लिए गया रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और शौचालय में टावल और साबुन की सुविधा के साथ-साथ स्नानघर में जल्द से जल्द गर्म और ठंडे पानी की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू है. स्नानघर में मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट की सुविधा दी गयी है.

बाहरी हिस्से की सड़क के चौड़ीकरण का काम भी शुरू

स्टेशन के बाहरी हिस्से में सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इससे यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी. इसके अलावा पार्किंग की विशेष सुविधा भी प्रदान की जायेगी. स्टेशन के पास एक बड़ा पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. जहां यात्री अपने वाहनों को सुरक्षित रूप से पार्क कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version