Gaya News : कोडरमा रूट में रेलवे लाइन के किनारे से बेशकीमती ब्लू स्टोन बरामद
Gaya News : आरपीएफ की टीम ने रविवार की सुबह गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे से ब्लू स्टोन (पत्थर) बरामद किया गया. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
गया. आरपीएफ की टीम ने रविवार की सुबह गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे से ब्लू स्टोन (पत्थर) बरामद किया गया. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन के किनारे से एक बैग संदिग्ध अवस्था में देखा गया. आसपास के लोगों से बैग के बारे में पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें एक प्लास्टिक का डब्बा और दो प्लास्टिक के सफेद बोराें में भरकर छोटे-छोटे सफेद भूरा, लाल व ब्लू रंग का पत्थर पाया गया. इसको ब्लू स्टोन भी बोला जाता है. इसे आरपीएफ की टीम ने बरामद कर वन विभाग को सुपुर्द कर किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्थर का वजन 28.604 किलोग्राम पाया गया है. पत्थर के बारे में अभी कोई खास बात सामाने नहीं आयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्थर के बारे में जानकारियां आसपास के लोगों से ली जा रही है. वहीं पत्थर की तस्करी करनेवालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है