गया: शव को बिना पहचाने लावारिस घोषित किया, पुलिस की कार्यशैली के विरोध में हंगामा
मोहम्मद शहाब के पिता मोहम्मद हैदर ने कहा कि सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व टिकारी डीएसपी सुजीत कुमार पांडेय ने आश्वासन दिया है कि परैया थाने के दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
गया परैया थाना इलाके में सड़क हादसे के शिकार हुए एक युवक के शव की पहचान करने में लापरवाही बरतने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शव की पहचान किये बिना उसे लावारिस घोषित कर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर पता चला है कि शव शहर के करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले गुलाम हैदर के बेटे मोहम्मद शहाब का था. घटना के विरोध में रविवार की देर शाम तक घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा.
इस घटना से आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है और अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील विषय पर लापरवाही को लेकर इंसाफ मंच के तत्वावधान में रविवार को कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की गयी और करीमगंज मुहल्ले में हजारों लोग एकत्रित होकर परैया थाने के पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें.. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्यों की बाबा सिद्दीकी की हत्या, कारण जानकर चौंक जायेंगे आप
इधर, शहर में कैंडल मार्च निकाले जाने की सूचना को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और करीमगंज मुहल्ले में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू व टिकारी अनुमंडल के डीएसपी सुजीत कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों को वहां भेजा और जिला प्रशासन की ओर से संदेश भेजा कि मोहम्मद शहाब के साथ हुई घटना व घटना के बाद उसके शव की पहचान करने में परैया थाने के पुलिस पदाधिकारियों के बरती गयी लापरवाही को सख्ती से लिया गया है और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जा रही है. एक-दो दिनों में जांच रिपोर्ट मिल जाने के बाद परैया थाने के पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.
पुराने करीमगंज से न्यू करीमगंज तक निकाला मार्च
वरीय अधिकारियों के बातचीत के आधार पर शहर में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सैंकड़ों लोगों ने इंसाफ की मांग उठाते हुए पीड़ित मोहम्मद हैदर के घर पुरानी करीमगंज से न्यू करीमगंज तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नगर प्रभारी व इंसाफ मंच गया प्रभारी तारिक अनवर, आइसा नेता मोहम्मद शेरजहां, इंसाफ मंच जिलाध्यक्ष जामिन हसन ने किया.
अधिकारियों के आश्वासन से सहमत हुए लोग
मोहम्मद शहाब के पिता मोहम्मद हैदर ने कहा कि सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व टिकारी डीएसपी सुजीत कुमार पांडेय ने आश्वासन दिया है कि परैया थाने के दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा आश्वासन व दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन में विधि व्यवस्था को देखते हुए कैंडल मार्च सिर्फ मुहल्ले तक निकाला जाये. उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है. इधर, मौके पर मौजूद टिकारी डीएसपी सुजीत कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि मोहम्मद शहाब के शव ही पहचान करने में बरती गयी लापरवाही को लेकर जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ 48 घंटे के अंदर तक से सख्त कार्रवाई की जायेगी.