10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: बढ़ते तापमान में लापरवाही पड़ सकती है भारी, रहें सावधान

Gaya: गया. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने खास तौर पर आम लोगों के लिए सलाह जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी सलाह में लोगों से बिना कारण धूप में नहीं निकलने को कहा गया है.

Gaya: गया. जिले में बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी स्वस्थ रहने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी व उपायों को पालन कर गर्म हवाओं व लू के प्रभाव से बचा जा सकता है. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर निकलते वक्त अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहन लें. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी परेशानी होने पर तुरंत ही डॉक्टर का सलाह लें. जिले के सभी अस्पतालों में इसके इलाज की व्यवस्था की गयी है.

गर्म हवाएं व लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें

  • जितनी बार हो सके पानी पीयें, बार-बार पानी पीयें.
  • सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें.
  • जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले व सूती कपड़े पहने, धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने.
  • हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे-तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि

.- घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना आदि का नियमित सेवन करें.

  • अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें.
  • स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें.
  • अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें

  • जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें
  • अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें
  • चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें
  • ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें
  • यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें
  • बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें

लू लगने पर क्या करें

  • लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें. अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो, तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें
  • लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं
  • उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें
  • उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें
  • उस व्यक्ति को ओआरएस, नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके
  • लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें