गया. नगर निगम के सभाकक्ष में मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, नगर आयुक्त कुमार अनुराग व सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने निगम की ओर से सफाईकर्मियों को शीतकालीन ट्रैक सूट और गर्मी के लिए ड्रेस वितरित किया. इस पहल का उद्देश्य सर्दियों के दौरान सफाई कर्मियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. प्रथम फेज में 1100 सफाईकर्मियों को उक्त ड्रेस दिया गया है. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सफाई कर्मी शहर के स्वच्छता योद्धा हैं. उनका काम न केवल सराहनीय है, बल्कि हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. गया नगर निगम उनका ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर आयुक्त ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि सर्दियों में सफाई कर्मियों को आरामदायक और उपयुक्त ड्रेस मुहैया करायें. सफाईकर्मी निगम के धरातल पर रीढ़ हैं, जो घर घर जाकर एवं पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करते हैं. गर आयुक्त की ओर से अभियान के तहत वैसे सभी लंबित निगम के कर्मियों के सेवांत लाभ जो लगभग चार-पांच वर्ष से लंबित थे. उसका निबटारा किया गया और निरंतर किया जा रहा है. अब निगम के सफाई कर्मियों को ट्रैक सूट एवं ड्रेस दिया जा रहा है. इस मौके पर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य विनोद प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है