Gaya News : गया कॉलेज दो विकेटों से मैच जीत बना चैंपियन

Gaya News : गया कॉलेज खेल परिसर में मगध यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालय का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें गया कॉलेज चैंपियन बना.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:10 PM
an image

गया. गया कॉलेज खेल परिसर में मगध यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालय का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रनों का स्कोर किया. एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की तरफ से खिलाड़ी आयुष राज ने 27 और अंकित ने 24 रनों की पारी खेली. गया कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित सिंह, सम्यक जैन, विक्की रंजन ने दो-दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया कॉलेज की टीम ने तेज शुरुआत की. चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बटोरे. लेकिन पांचवें ओवर से विकेट का पतन शुरू हो गया. आठ रनों के अंदर (58) टीम के टॉप चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे, जिसमें अंकुश राज 41 रन, यशराज सिंह 11 रन बनाकर महत्वपूर्ण विकेट शामिल रहे. फिर बल्लेबाजी के लिए आये विक्की रंजन और रंजन राज ने 34 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 86 तक पहुंचाया. यहीं से खेल रोमांचक हो गया. 92 रन जाते-जाते एक समय गया कॉलेज का स्कोर 8 विकेट हो गया था. इस स्थिति में मैच रोहित सिंह और शुभम यादव के कंधे पर आ गया और दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद साझेदारी कर गया कॉलेज को चैंपियन बनाया. रोहित सिंह ने 22 व शुभल यादव 17 रन की नाबाद रहे. इस तरह गया कॉलेज की टीम दो विकेट से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित सिंह को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज शुभल यादव को दिया गया. मैच के निर्णायक की भूमिका में अशोक यादव, विनय कुमार और मैच के संचालन की जिम्मेदारी संजय सिंह चुन्नू, मनोज कुमार, गौतम यादव, शुभम यादव ने निभायी. गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपने कॉलेज का नाम रोशन किया है. साथ लगातार 11वें वर्ष भी चैंपियन बनने पर कॉलेज का नाम हुआ है. हम खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. गया कॉलेज गया के खेल प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा कि जीत से बहुत खुश हूं. हमने अच्छी तरह से खेला और अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए कड़ी मेहनत की. सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई. खिलाड़ियों ने अपने कौशल और संघर्ष का अच्छा प्रदर्शन किया. अपने सहयोगी स्टाफ और समर्थकों को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमें इस जीत के लिए हौसला अफजाई की. कॉलेज के पीआरओ डॉ धर्मेंद्र कुमार , गया कॉलेज के बरसर डॉ आदर्श कुमार गुप्ता, एथलेटिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राशिद नईम, डॉ आनंद कुमार, डॉ रामदेव, डाॅ अभिषेक कुमार, डॉ प्रियंका कुमारी, कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह व अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह, नीरज सिंह, अमरजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, विशाल सिंह, रितिक कुमार, राहुल, आदित्य सभी ने जीत की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version