Gaya News : गया नगर निगम के पार्षद के बेटे की देहरादून में मौत, हत्या की आशंका

Gaya News : नगर निगम वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह के इकलौते बेटे 21 वर्षीय बेटे सत्य प्रकाश की मौत देहरादून में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:52 PM

गया. नगर निगम वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह के इकलौते बेटे 21 वर्षीय बेटे सत्य प्रकाश की मौत देहरादून में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पार्षद पुत्र वहां उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. सत्य प्रकाश की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. परिजनों ने बताया कि रविवार की अहले सुबह उन्हें बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना फोन पर दी गयी. उसके बाद परिजनों ने हॉस्टल में संपर्क किया, तो ढंग से जवाब नहीं दिया गया. पहले कहा गया कि हॉस्टल के कमरे में होगा. उसके बाद तरह-तरह की बात कही जाने लगी. देहरादून में मौजूद मृतक के परिजनों ने पुलिस से जांच कराने की मांग की. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में कराया गया है. पुलिस ने जांच के लिए वहां एसआइटी गठित की है. परिजनों ने बताया कि वहां से आये वीडियो में साफ दिख रहा है कि शरीर पर कोई खरोंच नहीं है. इसके साथ जिस बाइक से एक्सीडेंट की बात की जा रही है, वह पूरी तौर से सुरक्षित है. किसी स्तर से उसका नुकसान नहीं हुआ है. उसके साथ रहा एक साथी भी साफ-साफ कुछ नहीं बता रहा. इससे लगता है कि एक्सीडेंट नहीं उसकी हत्या की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version