Loading election data...

Gaya Crime News: बिसार तालाब के पास पूर्व पार्षद के बेटे को मारी गोली, पढ़िए फिर क्या हुआ…

Gaya Crime News गया कोर्ट में हाजिरी लगा कर शाहमीर तकिया स्थित अपने घर को लौट रहे परवेज को दो बाइकों से आये चार अपराधियों ने बिसार तालाब के पास घेरा और निशाना बनाते हुए दनादन फायरिंग शुरू कर दी

By RajeshKumar Ojha | June 7, 2024 8:30 PM

Gaya Crime News बिहार के गया जिला के चंदौती थाने के चौकीदार अरुण पासवान की हत्या के आरोपित पूर्व वार्ड पार्षद राबिया खातून के बेटे परवेज आलम पर शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के बिसार तालाब के पास अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. गया कोर्ट में हाजिरी लगा कर शाहमीर तकिया स्थित अपने घर को लौट रहे परवेज को दो बाइकों से आये चार अपराधियों ने बिसार तालाब के पास घेरा और निशाना बनाते हुए दनादन फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए हमले से परवेज आलम ने अपने आप को संभाला, लेकिन तबतक उन्हें तीन गोलियां लग चुकी थीं और वह जमीन पर गिर पड़ा.

हमलावरों ने उसे मरा हुआ समझ कर वहां से दोनों बाइक से लहेरिया कट मारते हुए भाग निकले. घटना की जानकारी पाते ही वहां सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंची और उसे इलाज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दिनदहाड़े शहर में फायरिंग कर पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मारने की सूचना एसएसपी आशीष भारती को मिली, तो उन्होंने घटनास्थल पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार को भेजा.

घटनास्थल पर पहले से मौजूद सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ की और आसपास के लोगों से बातचीत की. साथ ही सिटी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों ने गया कोर्ट से लेकर घटनास्थल और घटनास्थल से अपराधियों के भागनेवाली दिशा में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगाये गये सीसीटीवी का फुटेज खंगालने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version