Gaya Crime News: गया में नन बैंकिंग संस्था से जुड़े फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या
Gaya Crime News पुलिस ने मृतक की बाइक के अलावा एक और बाइक घटनास्थल से बरामद की है. इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार की माने तो जो भी कारण हो, अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
Gaya Crime News बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड़ के नजदीक एक नन बैंकिंग संस्था से जुड़े फील्ड ऑफिसर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के रहनेवाले मैनेजर शाह के 33 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शाह के रूप में की गयी है.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार व रास बिहारी प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग, हेलमेट, बाइक, मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मृतक के सीने में एक गोली लगी थी. बैग से 47 हजार 700 रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा आधार कार्ड सहित डायरी मिली है.
उन्होंने बताया कि मृतक आरोहण आविष्कार ग्रुप डुमरिया में फील्ड ऑफिसर था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इधर घटना के बाद पुलिस ने इसके दोस्तों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. दोस्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि गुरुवार को पैसाें के कलेक्शन के लिए जमुना गांव गया था. पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से छानबीन में जुट गयी है.
हत्या के पीछे क्या है कारण, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस यह जानने में जुट गयी है कि किस कारण से अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की है. घटनास्थल पर गिलास व चखना आदि सामान देखा जा रहा है. इस से यह प्रतीत होता है कि कही नशे में तो हत्या नहीं हुई है. अगर पैसा के लूटपाट को लेकर घटना होती, तो मृतक के बैग से 47 हजार 700 रुपये बरामद न होते. पुलिस ने मृतक की बाइक के अलावा एक और बाइक घटनास्थल से बरामद की है. इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार की माने तो जो भी कारण हो, अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.