Gaya Crime News शेरघाटी के बनियाडीह गांव में धारदार हथियार से इंटर की छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर के बाद गांव एवं आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक छात्रा की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है. वह प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय शेरघाटी में पढ़ाई करती थी. परिजन के अनुसार, पूजा घर के एक कमरे में अपने भाई के साथ सोयी हुई थी. इसी दौरान निर्ममता पूर्वक गला काटकर उसकी हत्या कर की गयी है. मृतका की मां मुनिया देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी घर के एक कमरे में अपने छोटे भाई के साथ सोयी हुई थी, जबकि बाहर में दरवाजे पर उसके पिता नारायण उर्फ मरीज चौधरी सोया हुआ था. सामने वाले कमरे में उसकी मां तथा अन्य लोग सोए हुए थे.
ऑनर किलिंग का मामला
मामला संदेहास्पदइस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया हत्या संदेहास्पद प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि घर में पूरा परिवार सोया हुआ था. आखिर कैसे कोई बाहर का व्यक्ति आकर हत्या कर चल जायेगा और किसी को पता नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि यह ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत हो रहा है. युवती के माता-पिता के बयान सुनने के बाद लगता है कि प्रेम-प्रसंग के कारण घर में ही उसकी हत्या की गयी है.
एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया
पुलिस कर रही जांचउन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद सब स्पष्ट हो जायेगा. इधर, पुलिस घटना के बाद जांच में डॉग स्क्वायड टीम की मदद ले रही है. वहीं दूसरी ओर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए लड़की के नाखून से खून का नमूना लिया है. एफएसएल की टीम ने की जांचशेरघाटी . युवती के हत्या मामले में एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कपड़ा एवं धारदार हथियार जांच के लिए अपने साथ ले गयी है.
हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश
शेरघाटी के बनियाडीह गांव में छात्रा की हत्या के मामले को लेकर पुलिस गंभीर दिख रही है. पुलिस घटना को लेकर कई अलग-अलग बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि लड़की की हत्या बाहर नहीं, बल्कि घर के ही लोगों ने की है. पुलिस इस घटना को ऑनर किलिंग की नजर से देख रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घर वालों ने जिस प्रकार घटना के बारे में बताया है, इससे लगता है कि प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने और छिपाने की भी कोशिश की गयी है.
घर के लोग संदेह के घेरे में
वहीं गांव में लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं कि लड़की की हत्या घर के लोगों ने ही की है. इधर, पुलिस हत्या के मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि लड़की के मोबाइल के कॉल डिटेल्स से बहुत कुछ साफ हो जायेगा, जबकि घटना के खुलासे के लिए एफएसएल की टीम की ओर से लड़की के नाखून से ब्लड सैंपल भी लिया गया है. इस घटना की पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान भी कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार करेगी. सभी जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद पुलिस आखिरी निष्कर्ष तक पहुंच पायेगी.
छह माह पूर्व लड़की व उसके पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी
घर में कोई पुरुष नहीं बता दें कि करीब छह माह पूर्व लड़की व उसके पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी. उस वक्त चचेरे बहनोई पर युवती के साथ जोर जबरदस्ती समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. परिजन घटना को मारपीट की घटना के साथ जोड़कर देख रही है, जबकि पुलिस परिजनों के इस बयान को मनगढ़ंत बता रही है. वहीं गांव के लोग भी बता रहे हैं कि पड़ोसियों को फंसाने की साजिश है. इस बारे में परिजन बता रहे हैं कि उसके घर में पुरुष कोई नहीं है. सभी बाहर रहते हैं. घर में केवल महिला सदस्य ही हैं. मृतक छात्रा तीन बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी. परिजन के अनुसार, छोटा भाई प्रिंस अपनी बहन के साथ सोया था.