Gaya Crime News: आमस से मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मार कर हत्या की आशंका

Gaya Crime News आमस के अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि सीने में गोली मारकर युवक की हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा.

By RajeshKumar Ojha | July 11, 2024 7:06 PM
an image

Gaya Crime News बिहार के गया जिले के आमस स्थानीय थाना क्षेत्र की कलवन पंचायत अंतर्गत राजपुर गांव के समीप जीटी रोड किनारे गुरुवार की अहले सुबह करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैलते ही सैकड़ों की भीड़ लग गयी. बताया जाता है कि सुबह में जीटी रोड के किनारे से गुजर रहे लोगों की शव पर नजर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.

एफएसएल टीम के इंतजार में देर तक शव पड़ा रहा, लेकिन टीम नहीं आयी. शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है. आमस के अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि सीने में गोली मारकर युवक की हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा.

उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को यहां जीटी रोड किनारे फेंक दिया गया है. जिस स्थान से शव बरामद किया गया है, उससे कुछ दूरी पर खून के धब्बे और एक टोपी मिली है. जबकि मृतक के शरीर पर भी खून के दाग पाये गये हैं. शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक सफेद शर्ट व काली जींस पहने हुआ है. शेरघाटी एएसपी ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया जा रहा है.

डॉग स्क्वाड ने किया जांच

थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने के बाद पहुंचे डॉग स्क्वाड ने जांच शुरू कर दी. आमस के अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि शव के समीप से बरामद एक टोपी को सूंघने के बाद कुत्ता कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप और एक चाहादीवारी के अंदर गया. हालांकि, फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है. उन्होंने बताया कि मृतक का जूता या चप्पल भी बरामद नहीं हुआ है. बताया जाता है कि मृतक के जूते या चप्पल को सूंघ कर डॉग को सुराग ढूंढने में आसानी होती है.

Exit mobile version