Gaya News : रिटायर्ड सिपाही के बंद घर में भीषण चोरी, 25 लाख के गहने उड़ाये

Gaya News : शहर में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. चोरों ने बंगाली कॉलोनी-गेवालबिगहा रोड नंबर एक में रहनेवाले रिटायर्ड सिपाही कपिलदेव सिंह के बंद घर काे निशाना बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:11 PM

गया. शहर में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. चोरों ने बंगाली कॉलोनी-गेवालबिगहा रोड नंबर एक में रहनेवाले रिटायर्ड सिपाही कपिलदेव सिंह के बंद घर काे निशाना बनाया है और ताला तोड़ कर दो लाख रुपये नकद सहित करीब 25 लाख रुपये के गहने व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरी का खुलासा गुरुवार की सुबह हुआ, जब रिटायर्ड सिपाही के बेटे आर्यन राज नयी दिल्ली से गया शहर लौटे. घटना की जानकारी पाते ही उनके परिजन वहां पहुंचे और रामपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. तब रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. पीड़ित आर्यन राज ने बताया कि वह मूलत: पटना जिले के गौरीचक के सैदनपुर-मसाढ़ी के रहनेवाले हैं. उनके पिता बिहार पुलिस में सिपाही थे. करीब एक वर्ष पहले सरकारी आवास से अपने नवनिर्मित मकान बंगाली कॉलोनी रोड नंबर एक में शिफ्ट हो गये थे. उनकी मां की तबीयत खराब हो गयी, तो उनका इलाज कराने को लेकर अपने परिजनों के साथ करीब दो महीना पहले नयी दिल्ली में चले गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब दो लाख नकदी व करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है.

21 नवंबर की देर रात पुरानी गोदाम में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा

पुरानी गोदाम मुहल्ले में स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान में घुस कर चोरों ने तिजोरी को काट कर उसमें रखे करीब 15 लाख रुपये नगदी व लाखों रुपये के सोने के गिन्नी व चांदी के सिक्कों सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी. लेकिन, इस खुलासा अबतक नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version