गया शहर में सक्रिय साइबर अपराधियों के गिरोह तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों के बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल रोड-गांधीनगर मुहल्ले के रहनेवाले रामनरेश सिंह के बेटे चंद्रेश्वर सिंह सुमन के साथ हुई. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 61671 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस मामले को लेकर पीड़ित चंद्रेश्वर सिंह सुमन ने रामपुर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित चंद्रेश्वर सिंह सुमन ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया कि शनिवार को उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुआ. वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जाने लगा. इसी दौरान एपी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी करने गया. एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी करने के बाद उन्होंने मशीन से एटीएम कार्ड निकालने का प्रयास किया. लेकिन, वह उसमें फंस गया.
Also Read: बिहार में जेल एआइजी ने बनाए पटना समेत 7 शहरों में प्लॉट व फ्लैट, निगरानी की छापेमारी में खुला राज
इसके बाद वहां सुरक्षा में लगे गार्ड को बुलाया. उसने भी निकालने का प्रयास किया. लेकिन, कार्ड नहीं निकला. तब गार्ड ने अपने विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया. बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सोमवार को बैंक खुलेगा, तो वहां अपना आधार कार्ड लेकर आइए. एटीएम से कार्ड निकाल कर दे दिया जायेगा. इसके बाद गार्ड ने एटीएम बूथ को बंद कर दिया. इसके बाद वह अपनी पत्नी का इलाज कराने में व्यस्त हो गया. इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर 61671 रुपये की निकासी का मैसेज आया.
उन्होंने एटीएम को ब्लॉक करने का प्रयास किया. लेकिन, वह तकनीकी खराबी के कारण ब्लॉक नहीं हो सका. रुपये की निकासी का मैसेज आने पर वह एपी कॉलोनी स्थित एटीएम बूथ गया, तो देखा कि वहां गार्ड नहीं है. शटर उठा कर अंदर गया, तो देखा कि एटीएम में फंसा उसका एटीएम कार्ड भी गायब है. तब उसने गार्ड को बुलाया और सारी बात बतायी. इधर, पीड़ित के आवेदन पर रामपुर थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.