Gaya News : सड़क दुर्घटना में घायल हुए दिल्ली के युवक की इलाज के दौरान मौत

Gaya News : नीलगाय की चपेट में आने से घायल बाइक सवार करण कुमार की इलाज के दौरान मौत मगध मेडिकल अस्पताल में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:41 PM

वजीरगंज. नीलगाय की चपेट में आने से घायल बाइक सवार करण कुमार की इलाज के दौरान मौत मगध मेडिकल अस्पताल में हो गयी. यह घटना गया-राजगीर एनएच 82 पर मंगलवार की देर शाम जमुआवां-मंझवे गांव के बीच में हुई थी. इसमें बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तब उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था. परिजन भरेती निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि दिल्ली मंगोलपुरी निवासी करण कुमार उनके बहनोई हैं और बहन के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने आये थे. इस घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उन्हें होश नहीं आया और देर रात उनकी मौत हो गयी. करण के माता-पिता को भी इस घटना की सूचना दी गयी है और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि परिजनों से बयान मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version