Gaya News : दूसरे दिन सबसे अधिक मध्य प्रदेश व गुजरात से आये श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान का कर्मकांड

Gaya News :16 दिसंबर से शुरू एक मासीय पितृपक्ष मेला के दूसरे दिन मध्य प्रदेश व गुजरात से आये श्रद्धालुओं ने पिंडदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:03 PM

गया. इस बार 16 दिसंबर से शुरू एक मासीय पितृपक्ष मेला के दूसरे दिन मंगलवार को सबसे अधिक मध्य प्रदेश व गुजरात से आये श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर कुल पंडा के निर्देशन में पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. सूर्योदय के साथ वेदी स्थलों तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह दोपहर बाद तक जारी रहा. श्रद्धालु पूरे विधि विधान के साथ फल्गु नदी, विष्णुपद, देवघाट व अन्य वेदी स्थलों पर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. मालूम हो कि इस मेले में विशेष कर महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश राज्यों से सर्वाधिक तीर्थयात्री पहुंचते हैं. मंगलवार को अन्य राज्यों से आये तीर्थयात्रियों के साथ विशेष कर मध्य प्रदेश व गुजरात के ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री अपने पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामनाओं को लेकर पिंडदान श्राद्ध कर्म व तर्पण का कर्मकांड पूरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version