Gaya News : धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन 29 जनवरी तक

Gaya News : यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:48 PM
an image

गया. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. दूसरी तरफ कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जंक्शन दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में भी विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी तक किया जायेगा. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. वहीं गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version