जिला फुटबॉल लीग : नाइट इलेवन ने 2-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Gaya News : जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच नाइट इलेवन फुटबॉल क्लब व संगम फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें नाइट 11 ने संगम एफसी को 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये.
गया. जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच नाइट इलेवन फुटबॉल क्लब व संगम फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें नाइट 11 ने संगम एफसी को 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये. मैच में संगम की ओर से आकाश कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. जबकि नाइट इलेवन की ओर से एस्फी आलम, हर्ष राज व अदनान ने काफी प्रदर्शन किया. नाइन एलेवन की ओर से 22 वें मिनट पर एक डायरेक्ट फ्री किक के द्वारा सोढ़ी ने गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से आगे कर दिया. मध्यांतर के बाद संगम के खिलाड़ियों को कई अच्छे मौके प्राप्त हुए. लेकिन उनके फाॅरवर्ड खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हुए. मैच के अंतिम समय पर नाइट इलेवन की ओर से राहुल यादव ने अपनी टीम के लिए दूसरा विजयी गोल किया. इस प्रकार नाइट एलेवन की टीम 2-0 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. दूसरा मैच गेवाल बिगहा व आदर्श फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. यह मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ .मैच की मैच की बराबरी के बाद दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश कर गयी. निर्णायक आकिब रिहान प्रकाश सोलंकी, रवि कुमार, परवेज आलम, कैलाश प्रसाद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है