12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून में भींग रहा गया, इस पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान

जिले में पिछले 24 घंटे में 43.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी. सुबह से धूप खिली और फिर बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया पर दोपहर बाद एक बजे से आसमान में काले-काले बादल घिर आये.

गया. जिले में पिछले 24 घंटे में 43.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी. सुबह से धूप खिली और फिर बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया पर दोपहर बाद एक बजे से आसमान में काले-काले बादल घिर आये. दो बजे से करीब डेढ़ घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. करीब 35.4 मिलीमीटर हुई बारिश से शहर की कई सड़कों जैसे रामसागर रोड, नवागढ़ी के पास, नगर निगम कार्यालय कैंपस सहित अनेक सड़कों पर जलजमाव हो गया. लोगों की पैदल आवाजाही भी बंद हो गयी. किसी तरह इक्के-दुक्के वाहनों की आवाजाही होती रही. बारिश में भींगने से बचने के लिए लोग बरसाती व छतरी का प्रयोग कर रहे थे. बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदें बरस रही थीं. उधर लगातार हो रही बारिश से खेतों में धान के बीज बोने का काम और तेज हो गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे सप्ताह बारिश इसी तरह होते रहने की संभावना जतायी गयी है. दोपहर बाद हुई बारिश ने केदारनाथ मार्केट, केपी रोड व पुरानी गोदाम, हाते गोदाम सहित अन्य सब्जी, फल व अनाज की मंडी की सड़कों को कीचड़ युक्त कर दिया. इसकी वजह से लोग उस ओर जाने से परहेज जताने लगे. इसकी वजह से उक्त मंडियों के अलावा फुटपाथी दुकानदारों व ठेला पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी काफी परेशानी हुई और उनका बिजनेस मंदा पड़ गया. लेकिन, शाम में बारिश नहीं होने की वजह से बाजार में फिर से थोड़ी चमक आयी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें