दाखिल-खारिज में लापरवाही बरतने पर गया डीएम ने की कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

जमीन के दाखिल खारिज में लापरवाही बरतने के आरोपों की जांच के बाद गया जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.

By Anand Shekhar | June 29, 2024 9:50 PM

Gaya DM Suspended Revenue Employee: गया जिला के नगर प्रखंड के केशरू धर्मपुर क्षेत्र में दाखिल-खारिज में अनियमितता व लापरवाही बरतने को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है. डीएम ने बताया कि एक आवेदक ने आवेदन दिया था कि मौजा केशरू, हल्का व केशरू धर्मपुर में खाता प्लॉट व रकबा दर्ज है. साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में भी यही विवरण दर्ज है. इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता राजस्व से इसकी जांच कराई.

रकबा पता करने का नहीं किया गया प्रयास

अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा जांच के दौरान उपरोक्त दस्तावेजों की जांच के बाद पाया गया कि यदि राजस्व कर्मचारी एवं तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा खेसरावार रकबा पता करने का प्रयास किया गया होता तो रकबा स्पष्ट हो सकता था. परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में दर्ज खेसरा के रकबे को प्रस्तुत खतियान की प्रति से मिलान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया तथा रकबा स्पष्ट नहीं होने की रिपोर्ट दी गई.

Also Read: चुनाव परिणाम पर बोले चिराग पासवान- विपक्ष ने ‘साम दाम दंड भेद’ का किया इस्तेमाल, कुछ जगहों पर असर भी हुआ

मापी के मंतव्य पर राजस्व पदाधिकारी ने नहीं दिया ध्यान

जांच के दौरान बताया गया कि राजस्व कर्मचारी ने खेसरा सत्यापन के लिए मापी का मंतव्य भी दिया था. लेकिन, तत्कालीन राजस्व पदाधिकारी ने उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया. उपलब्ध राजस्व अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन), नये सर्वे खतियान की प्रमाणित प्रति के अवलोकन से स्पष्ट है कि राजस्व कर्मचारी एवं तत्कालीन राजस्व पदाधिकारी ने जानबूझ कर उक्त म्यूटेशन में लापरवाही बरती है. इस मामले में आवेदक को न तो कोई नोटिस जारी किया गया और न ही सुनवाई की गयी. अगर राजस्व पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर सुनवाई की होती तो संभव था कि प्रतिवादी उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट कर पाते. पूरे मामले की जांच करते हुए डीएम ने राजस्व कर्मचारी रोशन को निलंबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version