वजीरगंज. विद्युत विभाग के जेइ दीपक कुमार के साथ बुधवार की संध्या को बिच्छा गांव में मारपीट हुई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें वजीरगंज सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल जेइ दीपक कुमार ने बताया कि उनसे षड्यंत्र के तहत मारपीट की गयी है. जेइ ने बताया कि जब स्थानीय कर्मी के साथ बिच्छा सामुदायिक भवन के निकट जैनेंद्र सिंह के मिल पर मीटर की रीडिंग लेने पहुंचे, तो लगभग 30 के संख्या में लोग जुट गये और लोहे के रड एवं लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे तथा कहा कि तुमने केस क्यों किया, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई केस करने की. इसके अलावा अन्य प्रकार की गालियां भी दीं तथा मेरा मोबाइल फोन छीन लिया. बाद में मोबाइल फोन दे दिया. किसी तरह वहां से जान छुड़ाकर निकला तथा थाने को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं, थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया के इस घटना की सूचना मिली है, लिखित आवेदन मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है