गया. आयुक्त कार्यालय (कल्याण) में कल्याण विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में महादलित विकास मिशन द्वारा संचालित विशेष विद्यालय सह छात्रावास नारी गुंजन बोधगया में संचालित विद्यालय की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पिछली कार्यवाही पर बिंदुवार चर्चा हुई. बैठक में सदस्य सह सचिव पद्म सुधा वर्गीज ने विद्यालय में संचालित होने वाले सरकारी चीजों की जानकारी उपस्थित सदस्यों के बीच में रखी. सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा मिलनेवाली सरकारी सुविधा को हर हाल में महादलित बच्चियों को उपलब्ध करायी जाये और नियमित बैठक कर विद्यालय में किये गये कार्यों में पादर्शिता की जरूरत है. बैठक में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा प्रसाद यादव, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल में रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है