Gaya News : शॉर्ट सर्किट से परचून दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Gaya News : मानपुर प्रखंड कार्यालय समीप एक मार्केट में संचालित परचून दुकान (जेनरल स्टोर) में शनिवार की आधी रात को अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:47 PM

मानपुर. मानपुर प्रखंड कार्यालय समीप एक मार्केट में संचालित परचून दुकान (जेनरल स्टोर) में शनिवार की आधी रात को अचानक आग लग गयी. इस हादसे में दुकान में रखा लगभग चार लाख रुपये का कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया. हालांकि आग और धुआं को देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी और आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी.आग का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. यह दुकान भरत साहू नामक दुकानदार की है, जो मूल रूप से बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर पुलिस अड्डे के पास के रहनेवाले हैं. पीड़ित दुकानदार भरत ने बताया कि उनकी दुकान में आग लगने की जानकारी फोन पर पड़ोसी ने दी. जब रात में आये, तो देखा अंदर से काफी धुआं निकल रहा है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version