परैया. थाना क्षेत्र के सूढ़नी गांव में रविवार की सुबह किसान मुरारी शर्मा के धान के पुंज में अचानक आग लग गयी. गांव से दक्षिण खलिहान से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने शोर किया. साथ ही अग्निशमन विभाग में सूचना दी गयी. इसके बाद जलते धान के पुंज पर ग्रामीणों द्वारा पानी डालकर व थाने की दमकल गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसान मुरारी शर्मा ने बताया कि खलिहान में तीन पुंज बनाकर रखा गया था. जो आग से पूरी तरह से जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आसपास बिजली का कोई तार भी नहीं पाया गया. पीड़ित के द्वारा परैया थाने में आवेदन देकर पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं करहट्टा मुखिया अरुणोदय मिश्रा ने घटना में हुई क्षति को लेकर अधिकारी से बात की. साथ ही पीड़ित को मुआवजा दिलाने की बात भी कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है