कोंच. कोंचडीह स्थित इंटर कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में करोड़ों रुपये की लागत से बननेवाले भवन का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार के द्वारा किया गया. इंटर कन्या उच्च विद्यालय में भवन शिलान्यास के दौरान परिसर में फैली गंदगी को देखकर स्थानीय विधायक प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर भड़क उठे. श्री कुमार ने कहा कि हम विद्यालय की गुणवत्ता में लगातार सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं और आप लोग परिसर को भी साफ नहीं कर पा रहे हैं .यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए हम जिला के पदाधिकारी को लिखेंगे. मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय रमन ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर परिसर में सफाई कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है