Gaya News : विधायक ने शेरघाटी व आमस में किया दो सड़कों का शिलान्यास
Gaya News : शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एनडीबी अवशेष में विधानसभा क्षेत्र के शेरघाटी प्रखंड के चिताप के निकट शेरघाटी-चेरकी मार्ग से निमहारा तक सड़क शिलान्यास किया.
शेरघाटी.
शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एनडीबी अवशेष में विधानसभा क्षेत्र के शेरघाटी प्रखंड के चिताप के निकट शेरघाटी-चेरकी मार्ग से निमहारा तक सड़क निर्माण व आमस में महुआवां के दरना से चिताप खुर्द महादलित टोला तक सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि उक्त गांव में आनेजाने सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी. ग्रामीणों की मांग पर दोनों सड़कों के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि चितापखुर्द सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत होना है, जबकि निमहारा सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत किया जाना है. शिलान्यास के मौके पर कामदेव प्रसाद, अजय यादव, मिथिलेश ठाकुर, बबलू यादव, विष्णुदास, देवंती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है