वजीरगंज. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को प्रखंड के सभी प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी के तहत प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव के बच्चों के बीच सुरक्षित शनिवार में निमोनिया व सर्दी खांसी, जुकाम, आंख व त्वचा के संक्रमण से खतरे तथा इसके बचाव से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुगमकर्ता शिक्षिका मधु ने बच्चों को बताया कि दिसंबर में आम तौर पर सर्दी-खांसी व निमोनिया की शिकायत ज्यादा आती है. बच्चों व बुजुर्गों को इससे ज्यादा खतरा रहता है. इसलिए इस मौसम में यथासंभव गर्म कपड़े पहनना, पानी उबालकर पीना, सर्द नेचर वाली वस्तु व सामग्री से परहेज करना,आसपास के वातावरण में फैले वायरस से बचने के लिए परिवेश को स्वच्छ रखना जरूरी है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रविरंजन कुमार, ज्योत्सना शाही, प्रभाकर कुमार सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है