गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को बड़ी बहन की साथ शादी के लिए पहुंचे दूल्हे ने शादी से इन्कार कर दिया. इसके बाद पूरे गांव के लोगों ने मिल कर बरात को दूल्हे समेत बंधक बना लिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर फतेहपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दूल्हा दुल्हन की छोटी बहन के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गया. दूल्हे के प्रस्ताव को दूसरे पक्ष ने भी स्वीकार कर लिया. इसके बाद गांव के लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न करायी गयी.
फतेहपुर थाना क्षेत्र की नीमी पंचायत के एक गांव की युवती की शादी नवादा जिले के रोह गांव में तय हुई थी. 15 जुलाई को शादी होनी थी. तय समय पर दूल्हा समेत बरात रोह से युवती के गांव पहुंची. इसी दौरान दुल्हन बनी युवती के बारे में बरात में शामिल लोगों को किसी ने भ्रामक बातें कह दी. इसके बाद दूल्हा समेत उसके परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया. बरात वापस जाने लगी लेकिन गांव के लोगों ने जाने नहीं दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दूल्हा दुल्हन की छोटी बहन से शादी करने के लिए तैयार हो गया. शनिवार की सुबह दोनों पक्षों की सहमति के बाद शादी संपन्न करायी गयी.