आज किया जायेगा गया-हावड़ा वंदे भारत का उद्घाटन
आज 15 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म से गया-हावड़ा वंदे भारत को रवाना किया जायेगा. इस दौरान केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.
गया. आज 15 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म से गया-हावड़ा वंदे भारत को रवाना किया जायेगा. इस दौरान केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. इसकी तैयारी को लेकर डीआरएम राजेश गुप्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बन रहे पंडाल का जायजा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 11 बजे करेंगे. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं गया रेलवे रेलवे स्टेशन से दो अन्य वंदे भारत भी गुजरेंगी. इनमें गाड़ी संख्या 02249 बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत बैद्यनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर गया जंक्शन, 18.15 पहुंचेगी और 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
रेलवे ट्रैक से लेकर सिस्टम की जांच
वंदे भारत का परिचालन शुरू करने से पहले डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक से लेकर सिस्टम की जांच की. जांच के दौरान कमियों को दो घंटे के अंदर निबटारा किया गया. ट्रेन परिचालन करने से पहले ट्रैक, ट्रैक सिस्टम, सिग्नल सिस्टम सहित अन्य सिस्टम को जांच की गयी. वंदे भारत का रैक लाकर एक बार जांच की गयी है.दे भारत का परिचालन गया रेलवे स्टेशन से 18 सितंबर से नियमित रूप से किया जायेगा.
रैक का किया गया सफलतापूर्वक ट्रायल
गया से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत का रैक शनिवार को गया पहुंचा. ट्रेन आने के बाद गया से कोडरमा जंक्शन तक ट्रायल किया गया. इस दौरान रेलवे के सीनियर अधिकारी से लेकर स्थानीय अधिकारी व आरपीएफ की टीम मौजूद थे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया जंक्शन पर वंदे भारत की रेक आने के बाद इसे साफ-सफाई और सजाने के लिए न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स(वाशिंग पीट) पर भेज दिया गया है. यहां कैरेज एंड वैगन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा प्राइमरी मेंटेनेंस किया गया है.200 से अधिक लोगों ने किया टिकट बुक
गया से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 200 से अधिक लोगों ने टिकट बुक किया है. गया से हावड़ा तक एक चेयर कार में एक सीट का किराया 1300 जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास की यात्रा करने के लिए 1365 रुपये देना होगा. यह ट्रेन गुरुवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन गया जंक्शन से दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और रात 9:05 में हावड़ा पहुंचेगी. दोनों शहरों के बीच दूरी अधिकतम छह घंटा में कर करेगी.क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम
इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम सुधांशु ने बताया कि उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन डॉ प्रेम कुमार, मंत्री संतोष सुमन, भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, विधायक अनिल कुमार सहित कई सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है