Gaya News : महत्वपूर्ण ट्रेनों को फॉग सेफ डिवाइस से करेंगे लैस, तैयारियां शुरू
Gaya News : कोहरे को देखते हुए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से गुजरने व खुलनेवाली ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाने की तैयारियां शुरू की गयी हैं.
गया. कोहरे को देखते हुए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कोहरे के दौरान गाड़ियों का विलंबन कम से कम हो और यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से गुजरने व खुलनेवाली ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाने की तैयारियां शुरू की गयी हैं. इसके अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात किये जा रहे हैं. जो कोहरे के दौरान लाइन पर सिग्नल की स्थिति की रेल निगरानी करेंगे. रेल फ्रैक्चर से बचाव व समय पर इसकी पहचान के लिए उच्चाधिकारियों की निगरानी में रेलकर्मियों द्वारा निरंतर पैट्रोलिंग की जा रही है. सीपीआरओ ने बताया कि स्टेशन मास्टरों व लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कुहासा होने पर इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाये. इसके बाद दृश्यता की जांच वीटीओ (विजुविलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट) से करें.
कोहरे के कारण रद्द हैं ये टेनें
गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 24 फरवरी तक रद्द
गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी रद्दगाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस नौ जनवरी तक रद्दगाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस10 जनवरी तक रद्द
गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस छह जनवरी तक रद्दगाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस सात जनवरी तक रद्ददूसरे मार्ग से चलेगी दून व गंगा-सतलुज एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू होने वाला है. इस कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. इसकी सूचना लगातार पूछताछ कार्यालय व रिजर्वेशन काउंटर से दी जा रही है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू 18 दिसंबर से शुरू होगा. यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से खुलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इस दौरान 18 दिसंबर से छह जनवरी गाड़ी संख्या 13009 व 13010 हावड़ा-ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस दूसरे रूट से चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 13307 व 13308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद भी दूसरे रूट से चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है