17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : फर्जी आधार कार्ड बनावा जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में जांच का आदेश

Gaya News : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन ने करीब 400 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

गया. समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन ने करीब 400 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में वजीरगंज अंचल से आये लोगों ने डीएम को बताया कि जमाबंदी सुधारने में देरी हो रही है. इस पर डीएम ने अंचलाधिकारी वजीरगंज को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों को तेजी से समाप्त कराये. वहीं, कुजाप से आये आवेदक ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन रजिस्ट्री करवाया जा रहा है. डीएम ने अंचलाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदन को पूरी गहनता से जांच करे व गड़बड़ी रहने पर प्राथमिकी दर्ज करें. जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गांव के ही होते हैं और किसान होते हैं. इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करें. जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें. जनता दरबार में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना संबंधित वंचित आवेदक आये देख, डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि आवेदनों को जांच करते हुए पात्रता रखने वाले आवेदकों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें