Gaya News : महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी भरे पत्र से खलबली, सचिव ने बताया अफवाह
Gaya News : विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस महकमे में खलबली है. यूं तो महाबोधि मंदिर में दो मर्तबा आतंकी हमला यानी बम रखे जाने की घटना के बाद से ही यहां की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गयी है.
बोधगया. विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस महकमे में खलबली है. यूं तो महाबोधि मंदिर में दो मर्तबा आतंकी हमला यानी बम रखे जाने की घटना के बाद से ही यहां की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गयी है, फिर भी मंदिर को उड़ा देने की धमकी वाले पत्र को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गयी है. इस बारे में बोधगया डीएसपी सौरव जायसवाल ने बताया कि चार दिन पूर्व ही हजारीबाग से बीटीएमसी के नाम से एक पत्र आया था, जिसमें किसी प्रिंस खान के नाम से डाक द्वारा पत्र भेजा गया था. इसके बाद इसकी जांच-पड़ताल के सिलसिले में पुलिस की एक टीम पहले हजारीबाग व उसके बाद गिरिडीह में इसकी जांच की. बाद में धनबाद के प्रिंस खान के ठिकाने की जांच की गयी, पर वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि प्राप्त चिट्ठी की जांच की जा रही है व आगे की कार्रवाई को लेकर काम भी जारी है.
क्या कहती हैं बीटीएमसी की सचिव
इस संबंध में बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बताया कि ऐसी कोई चिट्ठी बीटीएमसी कार्यालय को नहीं प्राप्त हुई है व उनकी जानकारी में भी ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने इसे अफवाह भी बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास आयी होगी, तो वे लोग इस पर काम कर ही रहे होंगे.
प्रिंस खान के नाम से एक वीडियो किया गया जारी
इस बात की खबर फैलने के बाद किसी प्रिंस खान के नाम से फोटो सहित एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने खुद को प्रिंस खान बताते हुए कहा है कि उनका काम मंदिर मस्जिद को नुकसान पहुंचाना नहीं है. उनके नजर में दोनों एक समान है. वह हिंदू-मुस्लिम नहीं करते हैं. यह कारस्तानी उनके विरोधियों की है जो उन्हें व उनके परिवार को परेशान करना चाहते हैं व फर्जी तरीके से उनके नाम पर पत्र भेजा है. इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि वह कोई आतंकी नहीं है व नहीं वह पाकिस्तानी है. वह देश के खिलाफ कोई काम नहीं कर रहे हैं. वह देशद्रोही नहीं है और न कभी देश के खिलाफ काम करेंगे. उनका काम सिर्फ कोयला व लोहा टेंडर आदि व्यवसाय का है. यह सब उनके विरोधियों का काम है जिन्होंने उन्हें व परिवार वालों को परेशान करने के लिए ऐसा किया है. इसकी जांच की जानी चाहिए, सच पता चल जायेगा.
प्रारंभिक जांच में यह शरारती तत्वों का काम प्रतीत हो रहा है : सिटी एसपी
महाबोधि मंदिर को उड़ाने को लेकर बोधगया थाने को सूचना मिली कि प्रबंधक महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है. इसके बाद सिटी एसपी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में बोधगया थानाध्यक्ष, बोधगया थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है. सिटी एसपी ने बयान जारी कर बताया है कि प्रारंभिक जांच में यह किसी शरारती तत्वों का काम प्रतीत हो रहा है. फिर भी एहतियातन टीम द्वारा पत्र में उल्लिखित सभी अभियुक्तों के नामों के साथ-साथ अन्य सभी बिंदुओं पर भी गहन जांच की जा रही है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों व असामाजिक तत्वों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में बोधगया थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि गया पुलिस और बीएमपी द्वारा महाबोधि मंदिर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही नियमित अंतराल पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा महाबोधि मंदिर का सुरक्षा ऑडिट भी किया जाता है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे. गया पुलिस महाबोधि मंदिर की अचूक और अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है