Gaya Metro: पहले चरण में 20 किलोमीटर के दायरे में बनेगा गया मेट्रो, मंत्री प्रेम कुमार ने दिया अपडेट, देखें वीडियो

Gaya Metro: गया में मेट्रो रेल परियोजना पर शुक्रवार को अहम बैठक होगी. इस बैठक में चर्चा की गई कि गया में पहले चरण में 20 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो रेल का निर्माण होगा.

By Anand Shekhar | December 6, 2024 7:24 PM

Gaya Metro: गया शहर में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में राज्य सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, शहर के नागरिक, नगर निगम के अधिकारी, मीडियाकर्मी और राइट्स के अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से परियोजना का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया.

20 किलोमीटर में होगा निर्माण

बैठक में बताया गया कि मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण 20 किलोमीटर के दायरे में शुरू किया जाएगा. बाद में इस परियोजना का विस्तार 36 किलोमीटर तक किया जाएगा. मेट्रो बोधगया से शुरू होगी और शहर के विभिन्न मुख्य इलाकों को कवर करेगी.

प्रति किलोमीटर 28 करोड़ का खर्च

बैठक के बाद मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर एलिवेटेड होगा और इस परियोजना की प्रति किलोमीटर लागत करीब 28 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल से न सिर्फ यातायात की समस्या का समाधान होगा बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/prem-kumar-on-gaya-metro.mp4
सुनिए मंत्री प्रेम कुमार ने क्या कहा

मेट्रो रूट का प्रस्ताव और सुझाव

बैठक में बताया गया कि पहला रूट यूनिवर्सिटी के पास से मिलिट्री कैंप, गांधी मैदान, बागेश्वरी और चाकंद की ओर प्रस्तावित है. दूसरा रूट मानपुर पुल के दाहिने तरफ से बाईपास होते हुए ओवर ब्रिज से रसलपुर तक प्रस्तावित है. इस प्रस्तावित रूट पर नगर निगम ने सुझाव दिया कि मेट्रो को फल्गु नदी के किनारे से ले जाया जाए, इससे शहर के लोगों को ज्यादा फायदा होगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/gaya-metro.mp4
देखिए गया मेट्रो रूट पर क्या दिया गया सुझाव

सभी सुझावों पर होगा विचार

बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों और अधिकारियों ने मेट्रो रूट और स्टेशनों को लेकर सुझाव साझा किए. कई सुझावों में मेट्रो को सार्वजनिक परिवहन के साथ समन्वयित करने पर जोर दिया गया. बताया गया कि मेट्रो परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट में सभी सुझावों को शामिल कर योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Also Read : Bihar: फ्री बिजली के बाद तेजस्वी ने किया एक और बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो… 

Also Read : hajipur news. अनियंत्रित होकर घर में घुसा सीमेंट लोड ट्रक

Next Article

Exit mobile version