Bihar News: गिरफ्तारी पर रोक का कोर्ट से लिया आदेश, जश्न में शराब पार्टी करते हुए धराये निवर्तमान मुखिया

पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन शराब का खेल बंद नहीं हो रहा है. शराब पार्टी करते हुए निवर्तमान मुखिया समेत पांच धराये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2021 8:37 AM

गया: टनकुप्पा प्रखंड की जगरनाथपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया धर्मेंद्र कुमार समेत पांच लोगों को शराब पार्टी में नशे में हंगामा करते शनिवार की देर रात फतेहपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार के अलावा भाजपा नेता धरमजीत कुमार सिंह, जगरनाथपुर निवासी दिलीप सिंह व अमरिक सिंह सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. फतेहपुर थानाप्रभारी मनोज राम ने बताया कि निवर्तमान मुखिया सहित सभी आरोपितों के विरुद्ध 37 बी/सी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

जगरनाथपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया पर फतेहपुर थाने में दंगा व आर्म्स एक्ट के तहत 2020 में एक मामला दर्ज हुआ था. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहे थे. इस मामले में वह जमानत के लिए भी हाथ-पैर मार रहे थे. शनिवार को ही इस मामले में अपनी गिरफ्तार पर रोक का कोर्ट से आदेश लिया था. इसी खुशी में उन्होंने अपने संगी-साथियों को अपने ही घर में शराब पार्टी दी थी.

शनिवार की रात फतेहपुर पुलिस ने उनके घर में विशेष अभियान के तहत छापेमारी की, तो वहां शराब पार्टी में निवर्तमान मुखिया धर्मेंद्र कुमार नशे में हंगामा करते हुए नजर आये. यहीं नहीं, उनके साथ समर्थक भी हंगामा कर रहे थे.

पुलिस ने स्थिति को हैंडल करते हुए निवर्तमान मुखिया व उनके चार समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, निवर्तमान मुखिया व उनके समर्थकों ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है. इस बार भी मुखिया पद पर उनकी स्थिति काफी बेहतर थी. उन्हें फंसाया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version