Gaya News : लाला बाबू रोड मुहल्ले से 109 बोतल विदेशी शराब जब्त
Gaya News : उत्पाद विभाग की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम-लाला बाबू रोड मुहल्ले में रहनेवाले सन्नी देवल दास के घर से 109 बोतल विदेशी शराब बरामद की.
गया. उत्पाद विभाग की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम-लाला बाबू रोड मुहल्ले में रहनेवाले सन्नी देवल दास के घर से 109 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही शराब धंधेबाज सन्नी देवल दास को गिरफ्तार किया. यह जानकारी गुरुवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है. उन्होंने बताया है कि उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, एएसआइ संजीत कुमार व एएसआइ अजीत कुमार की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई की गयी. इस मामले में दारोगा के बयान पर गिरफ्तार शराब धंधेबाज सन्नी देवल दास के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है