Gaya News : अलग-अलग तिथियों को 15 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगा. इसकी सूचना जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:11 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगा. इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि किसी कारणवश कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग तिथियों में राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसकी सूचना पूछताछ कार्यालय व रिजर्वेशन काउंटर से दी जा रही है.

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

28 व 29 जनवरी को गाड़ी संख्या 12313 सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

30 जनवरी को गाड़ी संख्या 12282 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो29 जनवरी को गाड़ी संख्या 20839 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

29 जनवरी को गाड़ी संख्या सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.30 जनवरी को गाड़ी संख्या 12825 रांची- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

31 जनवरी को गाड़ी संख्या 20840 नयी दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.30 जनवरी व चार फरवरी को गाड़ी संख्या 12802 नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

30 जनवरी को गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी.27 जनवरी को गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

26 व 31 जनवरी को गाड़ी संख्या 1231 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस रद्द रहेगी.चार फरचरी को गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

29 जनवरी को गाड़ी संख्या 12826 आनन्द विहार टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी.29 व 30 जनवरी को गाड़ी संख्या 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

28 जनवरी को गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी29 जनवरी को गाड़ी संख्या 12281 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version