14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : एएनएमएमसीएच के डेंगू स्पेशल वार्ड में 19 का चल रहा इलाज

Gaya News : एएनएमएमसीएच स्थित डेंगू स्पेशल वार्ड में फिलहाल 19 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य ठीक रहने के चलते पांच मरीजों को छुट्टी दी गयी है.

गया. एएनएमएमसीएच स्थित डेंगू स्पेशल वार्ड में फिलहाल 19 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य ठीक रहने के चलते पांच मरीजों को छुट्टी दी गयी है. इसके साथ जिले में इस सीजन में 70 लोग डेंगू चपेट में आ चुके हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने कहा कि डेंगू को लेकर शहर में पुलिस लाइन का एरिया हॉट-स्पॉट बन गया है. मौसम में ठंडक आने के बाद यानि तापमान 16 डिग्री से नीचे जाने के बाद ही इसका प्रकोप कम होगा. यह संभावना अक्टूबर तक ही दिख रही है. तब तक लोगों को हर तरह के एहतियात का विशेष ख्याल रखना होगा. उन्हाेंने बताया कि सभी प्रभावित इलाकों में फॉगिंग व दवा का छिड़काव समय पर किया जा रहा है. शहर में कमान नगर निगम संभाल रहा, तो ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग छिड़काव व फॉगिंग करवा रहा है. हॉट-स्पॉट पुलिस लाइन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू जांच के लिए सैंपल ली है. यह काम लगातार ही चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है कि नये लोगों को चपेट में आने से सुरक्षित किया जाये. डॉ हक ने बताया कि डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर के जोड़ों और आंखों में दर्द, मतली और दाने होते हैं. अमूमन यह एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाता है. लेकिन, कई लोगों को गंभीर रूप से डेंगू होता है. इसमें प्लेटलेट्स डाउन कर जाता है और इससे जान को खतरा भी हो जाता है. डेंगू के मच्छर छत पर रखे खुले टैंक, ड्रम, बैरल और इसी तरह के बर्तनों में जमा पानी में पनपते हैं. घर के साथ आसपास की सफाई का विशेष ध्यान सभी को रखना है. मच्छरदानी का इस्तेमाल करके इससे बचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें