Gaya News : एक मिनट में निकलेंगे 20 जेनरल टिकट, लगाये गये थर्मल प्रिंटर
Gaya News : जेनरल टिकटों की बुकिंग में तेजी के लिए गया जंक्शन के टिकट काउंटरों पर थर्मल प्रिंटर लगाये गये हैं. इस प्रिंटर से एक मिनट में 20 जेनरल टिकट निकल जायेंगे.
गया. जेनरल टिकटों की बुकिंग में तेजी के लिए गया जंक्शन के टिकट काउंटरों पर थर्मल प्रिंटर लगाये गये हैं. इस प्रिंटर से एक मिनट में 20 जेनरल टिकट निकल जायेंगे. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और कर्मी भी तेजी से काम निबटा सकेंगे. फिलहाल छह थर्मल प्रिंटर लगाये गये हैं. इस संबंध में मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि थर्मल प्रिंटर लगने से यात्रियों को लंबे समय तक लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. कम समय में तुरंत यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को भी राहत मिली है. कंप्यूटर स्क्रीन के साथ अटैच किये गये थर्मल प्रिंटर की गति काफी तेज है. गौरतलब है कि पहले यूटीएस काउंटर पर डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर लगे हुए थे. टिकट से संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर ओके और फिर प्रिंट का बटन दबाना पड़ता था. इसके बाद प्रिंटर की मदद से 40 से 50 सेकेंड में टिकट निकलता था.
जेनरल टिकट का बदला स्वरूप
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से जो जनरल टिकट का प्रिंट निकलता था, उसमें कुछ खामियां थीं. थर्मल प्रिंटर से निकल रहे टिकट के प्रिंट बिल्कुल अलग हैं. इसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोड नंबर भी दर्ज किया गया है, ताकि किसी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे. वहीं टिकट को पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है