10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : 21 ट्रैक्टर जब्त व छह गिरफ्तार, 50 लाख रुपये का जुर्माना

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फल्गु नदी पूर्वी तट भदेजा घाट बकरी फार्म व भदेजी गांव के समीप छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में बालू खनन कार्य में लगे 21 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए बुधवार की देर रात डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती के संयुक्त निर्देश के आलोक में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, वजीरगंज कैंप के डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद व जिला खनन पदाधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फल्गु नदी पूर्वी तट भदेजा घाट बकरी फार्म व भदेजी गांव के समीप छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में बालू खनन कार्य में लगे 21 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. साथ ही मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया है कि इन ट्रैक्टर मालिकों पर नये खनन कानून के तहत 50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस छापेमारी में एक ट्रैक्टर चालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान भदेजा गांव के मुकुल कुमार, उदय मांझी, सूरज मांझी, बसंत मांझी, उमेश मांझी व राजबलम मांझी के रूप में की गयी है. ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अन्य लोगों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी अभियान में एसआइ अनुराजा, मोहम्मद इमरान, नारायण यादव समेत कई पुलिस के जवान मौजूद थे. इधर बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर बालू घाट समीप से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दी.

छापेमारी से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप

इधर जिल प्रशासन के उठाए गए कदम से अवैध बालू खनन कार्य में जुटे माफियाओं में हड़कंप है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लगातार बालू खनन के खिलाफ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें