Gaya News : पहले दिन 2267 बायोडेटा हुए प्राप्त, 1261 युवाओं ने चयन का फर्स्ट स्टेज पार किया
Gaya News : बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेले का शुक्रवार का शुभारंभ हुआ.
गया. बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेले का शुक्रवार का शुभारंभ हुआ. राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड में अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय नियोजन मेले का उद्घाटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. मंत्री ने युवाओं को बिहार सरकार द्वारा नौकरी देने के कृत संकल्पना को दोहराया. उन्हें बधाई व शुभकानाएं दी. प्रथम दिन अलग-अलग क्षेत्र के लगभग 37 नियोजकों ने भाग लिया गया. नियोजकों के पास नौकरी के लिए युवाओं का कुल 2267 बायोडेटा प्राप्त हुआ. प्राप्त बायोडेटा से कुल 1261 युवाओं ने चयन के फर्स्ट स्टेज पार किया. उन्हें साक्षात्कार में भाग लेने के लिए इंटरव्यू लेटर उपलब्ध कराया. वहीं कुल 28 आवेदकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. साथ ही विभागों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया गया. इस प्रकार इस नियोजन मेला में कुल 2863 युवाओं ने भाग लिया एवं नियोजन के अवसर का लाभ उठाया. नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि यह दो दिवसीय मेला सात दिसंबर को भी सुबह 10:00 बजे से 04:00 बजे तक जारी रहेगा. इच्छुक परामर्श सहित नियोजन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. वहीं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित लड़कियों को मंत्री द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. वहीं नियोजन पक्ष, श्रम व प्रशिक्षण के विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को नियोजन मेला में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र, प्रशस्ति पत्र, टूल किट, स्टडी किट सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित श्रमिक, असंगठित मजदूर एवं उनके अश्रितों को चेक वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है