Gaya News : डीडीयू से गया और प्रयागराज के बीच चलायी जा रहीं 25 स्पेशल ट्रेनें

Gaya News : रेलवे की ओर से प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, ताकि सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:37 PM

गया. रेलवे की ओर से प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, ताकि सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस संबंध में डीडीयू के डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि डीडीयू, गया और प्रयागराज के बीच 25 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान जो यात्री प्रयागराज की ओर जा रहे हैं या वहां से आ रहे हैं उनके लिए रेलवे ने पूर्ण रूप से व्यवस्था की है. इस क्रम में प्रयागराज मंडल से नौ फरवरी को सभी दिशाओं में 330 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया. नौ फरवरी को प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया. डीडीयू से प्रयागराज की ओर 23 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया. इसी तरह 10 फरवरी को लगभग शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू की तरफ 24 गाड़ियां व डीडीयू से प्रयागराज की तरफ 21 गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं. यह क्रम जारी रहेगा. यात्रियों की जैसी आवश्यकता होगी, उस प्रकार और गाड़ियां चलायी जाती रहेंगी. डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा नियमित निगरानी कर डीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन व सासाराम आदि स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए भी आवश्यकता अनुसार स्पेशल ट्रेनें चलायी जाती हैं. इसी तरह महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए पटना की तरफ व गया की तरफ नियमित रूप से गाड़ियां चलायी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version