Gaya News : सेल्स टैक्स की छापेमारी में बिना कागजात सामान लदे 35 वाहन किये गये जब्त

Gaya News : मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग द्वारा 16 अक्तूबर की रात कर चोरी के विरुद्ध प्रमंडलीय क्षेत्र में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में बिना कागजात सामान लदे 35 वाहन जब्त किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 6:33 PM

गया. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग द्वारा 16 अक्तूबर की रात कर चोरी के विरुद्ध प्रमंडलीय क्षेत्र में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में बिना कागजात सामान लदे 35 वाहन जब्त किये गये. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि व पकड़े गये वाहनों पर लदे सामान के बिल व अन्य जरूरी कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है. कागजात की कमी होने पर सामान के वैल्यू के आधार पर वाहन मालिकों से विधि सम्मत जुर्माना वसूल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक गया जिले से 19 वाहन पकड़े गये हैं. इसके अलावा सासाराम से 10, औरंगाबाद से दो, जहानाबाद से दो, नवादा से एक व भभुआ से एक सहित कुल 35 वाहनों को पकड़ा गया है.

इन सामानों के साथ पकड़े गये हैं वाहन

राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि जब्त किये गये वाहनों पर रेडीमेड, मिक्स गुड्स, लोहा, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, दवा, किराना सहित कई अन्य तरह के सामान लदे हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान की जा रही कार्रवाई के समय वाहन चालकों द्वारा जो भी कागजात दिखलाया जा रहा है, वह पर्याप्त नहीं है. जांच के बाद सामानों के वैल्यू के आधार पर जुर्माना की राशि निर्धारित कर वसूल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version