गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने वाट्सएप पर ग्रुप मैसेज भेज कर ऑनलाइन वर्क कर रुपये कमाने के नाम पर डुमरिया के बोधिबिगिहा थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव के रहनेवाले पुष्पराज गौतम को झांसे में लिया और उनसे चार लाख 28 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित पुष्पराज गौतम के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने साइबर थाने की पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर एक ग्रुप मैसेज आया. इसमें ऑनलाइन वर्क करने को कहा गया. ऑनलाइन वर्क को लेकर उन्हें टेलीग्राम एप पर एक लिंक देकर जोड़ा गया और ऑनलाइन वर्क के नाम पर कुछ पैसा इन्वेस्ट करने को कहा गया. साथ ही पैसा मुनाफा के साथ वापस करने की बात बतायी गयी. इन्वेस्ट को लेकर उन्होंने पहली बार एक खाते में 28000 रुपये दिया गया. इसके बाद एक लाख रुपये, फिर दो लाख रुपये और फिर एक लाख रुपये जमा किया. इस प्रकार कुल चार लाख 28 हजार रुपये जमा किया. जब रुपये वापस करने की बात कही, तो कई प्रकार का नियमों का हवाला देकर पैसा देने से इन्कार कर दिया. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है