डुमरिया (गया). गया जिले के अति नक्सलग्रस्त छकरबंधा सीमा पर स्थित लंगुराही-पंचरूखिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में डेटोनेटर व तार समेत अन्य सामान बराबर किये हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश रची गयी थी. हालांकि समय रहते सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया के डुमरिया के छकरबंधा थाने एवं औरंगाबाद के मदनपुर के लंगुराही, पंचरूखिया की सीमा पर जंगलों में एक बार फिर से नक्सलियों सक्रियता बढ़ने लगी है. हालांकि पुलिस उनके मंसूबों को नाकाम करने में लगी है. जानकारी हो कि विगत पिछले महीने भी पचरुखिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने दो दर्जन से अधिक प्रेशर आइइडी बरामद किये थे. इसके बाद लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. कार्रवाई में 47 वीं बटालियन के जवान व जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 430 डेटोनेटर और 300 मीटर कोट्सतार समेत अन्य समान मिले हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा वालों को यह सफलता नक्सलियों के बने बंकर से मिली है. यह बंकर लंगुराही कैंप से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. जानकारी लेने के बाद आगे बयेंगे. बताया जा रहा है कि इस अभियान में 47वीं बटालियन के अधिकारी, जवान व जिला पुलिस के अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है